✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 24 जुलाई 2020
• केंद्र सरकार ने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को जितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है-31 दिसंबर 2020
• जिस मशहूर मंदिर ने आदि महोत्सव (जुलाई-अगस्त) के उपलक्ष पर झंडा फहराया- मीनाक्षी मंदिर
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जिस देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 आयोजित करना चाहता है- संयुक्त अरब अमीरात
• डीआरडीओ द्वारा भारतीय सेना हेतु स्वदेशी विकसित ड्रोन का यह नाम है- भारत
• ओडिशा सरकार ने जिस लोकप्रिय लोक गीत के नाम पर संबलपुर जिले के ‘बिलुंग गाँव’ का नाम बदल दिया है- रंगबती
• हाल ही में जिस देश ने एक बार पुनः वर्ष 1996 के भू-हस्तांतरण के प्रस्ताव की ओर संकेत देते हुए सीमा विवाद को सुलझाने हेतु भूटान को एक समाधान पैकेज का प्रस्ताव दिया है- चीन
• विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने देश की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) के निलंबन को जितने और महीने के लिए बढ़ा दिया है- छह महीने
• प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रमिकों की मदद के लिए जिस ऐप को लॉन्च किया है- प्रवासी रोजगार ऐप
• अमेरिका ने जिस देश को ह्यूस्टन में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है- चीन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है- उत्तराखंड
24 July 2020 Current Affairs
Q.1. नेशनल ब्राडकास्टिंग डे कब मनाया गया है ?
Ans. 23 जुलाई
Q.2. ASSOCHAM ने इलनेस टू वेलनेस पहल के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
Ans. सेवलॉन
Q.3. किस मंत्रालय ने निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिए निवेश मंजूरी सेल गठित किया है ?
Ans. नागरिक उड्डयन मंत्रालय
Q.4. NMDC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सुमित देव
Q.5. प्रवासी रोजगार एप किसने लांच किया है ?
Ans. सोनू सूद
Q.6. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने निवेश में तेजी लाने के लिए वन स्टॉप शॉप योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. राजस्थान
Q.7. ITUC के द्वारा जारी किये गये ग्लोबल राइट्स इंडेक्स 2020 में भारत का स्कोर क्या रहा है ?
Ans. स्केल 5
Q.8. SBI जनरल इंश्योरेंस का MD&CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. पीसी कांडपाल
Q.9. किस राज्य के 1500 विद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षा बंद करने का निर्णय लिया है ?
Ans. गुजरात
Q.10. किस देश ने ATGM ध्रुवस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans भारत